मशहूर अभिनेता, निर्देशक और लेखक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स में गम का माहौल है। बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है।
PM मोदी ने शेयर की खास तस्वीर
पीएम मोदी ने मनोज कुमार के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा,
“मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के एक आइकन थे, जिन्हें खासकर उनकी देशभक्ति से भरी फिल्मों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने अपने काम से देशभक्ति की भावना को मजबूत किया और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हूं। ओम शांति।”