6 मई 2025 को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा IPL मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोक दिया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते हाई अलर्ट था, इसलिए मैच रद्द कर स्टेडियम को तुरंत खाली कराया गया।
मैच के दौरान पंजाब किंग्स की मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने दर्शकों से जल्द और शांति से बाहर निकलने की अपील की। इस दौरान उन्होंने तस्वीरें खिंचवाने से भी मना कर दिया था। अब उन्होंने इस व्यवहार के लिए माफी मांगी है।
प्रीति जिंटा ने क्या कहा?
प्रीति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे खेद है कि मैंने फोटोज के लिए मना किया, लेकिन सभी की सुरक्षा मेरी पहली जिम्मेदारी थी। शुक्रिया कि आप सभी ने सहयोग दिया और कोई अफरा-तफरी नहीं मची।”
उन्होंने भारतीय रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने टीमों और अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। साथ ही BCCI, जय शाह, अरुण धूमल और पंजाब किंग्स के CEO का भी आभार जताया।
आने वाली फिल्में
प्रीति जिंटा जल्द ही सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही खबरें हैं कि वह ‘कृष 4’ में भी नजर आएंगी, जिसमें वह फिर से ‘निशा’ का रोल निभा सकती हैं।