Visakhapatnam ODI Match में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में प्रसिद्ध ने 4 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। यह उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला और वनडे करियर का तीसरा 4 विकेट हॉल रहा।
मुकाबले में कैसी रही प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी?
विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गति और लाइन-लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया।
उन्होंने मैथ्यू ब्रिट्जके (24) को आउट कर भारत को पहला बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया।
इसके बाद अनुभवी एडेन मार्करम (1) को पवेलियन भेजते हुए अफ्रीका की मध्यक्रम की उम्मीदें तोड़ीं।
शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने क्विंटन डिकॉक (106) की शतकीय पारी का अंत किया, जो मैच का सबसे बड़ा विकेट साबित हुआ।
चौथा विकेट ओटनील बार्टमैन (3) के रूप में मिला।
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 9.5 ओवर में 66 रन देकर 4 विकेट झटके, जो मैच के नतीजे पर सीधा असर डालने वाला प्रदर्शन था।
प्रसिद्ध कृष्णा का अब तक का वनडे करियर
2021 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने धीरे-धीरे खुद को टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी यूनिट का भरोसेमंद हिस्सा बना दिया है।
वनडे मैच: 21
विकेट: 37
औसत: 26.83
इकॉनमी रेट: 6.02
सर्वश्रेष्ठ आंकड़े: 4/12
उन्होंने अब तक 3 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
वनडे करियर में लगातार बेहतर प्रदर्शन के साथ प्रसिद्ध कृष्णा भारत के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में उभर रहे हैं।
