आज बिलासपुर आएंगे PM मोदी - News4u36
   
 
आज बिलासपुर आएंगे PM मोदी

आज बिलासपुर आएंगे PM मोदी

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर में जनसभा करेंगे। इस दौरान वे 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बिजली, गैस पाइपलाइन, रेलवे और नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। पीएम मोदी यहां करीब एक घंटा रुकेंगे।

आज हिंदू नववर्ष के मौके पर उनका दौरा हो रहा है। वे पहले दिल्ली से नागपुर जाएंगे, फिर दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 3:15 बजे हेलिपैड और 3:30 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। वे पहले विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी 108 किलोमीटर लंबी सात रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये की तीन रेल परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। वे मंदिर हसौद से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा, 47.5 किमी लंबे एनएच-130डी के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को दो लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला रखेंगे। 1,270 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर करेंगी।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें