PM Modi Raipur Visit: रायपुर। आज पूरे छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव की धूम है। राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने पर इसे रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से रायपुर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने “दिल की बात” कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर में वे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनने जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे, जो राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपरा को नई दिशा देगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा —
“छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नए मानदंड गढ़ रहा है। जो इलाके कभी नक्सलवाद से प्रभावित थे, वे अब विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोग ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।”
