रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के टॉपर छात्रों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे आज शिक्षा, विज्ञान और खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा,
“हमने बस्तर ओलंपिक और साइंस लैब जैसी पहलें देखी हैं। इनसे साफ होता है कि यहां के बच्चों में विज्ञान के प्रति जुनून है और वे खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी इन क्षेत्रों के लोग साहस और आत्मबल से भरे हुए हैं और अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने दंतेवाड़ा जिले की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के शानदार परिणामों पर विशेष प्रसन्नता व्यक्त की।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ – भारत की ताकत और संकल्प का प्रतीक
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि आत्मनिर्भर भारत, साहस, और नई तकनीक की शक्ति का प्रतीक है।
“हमारे सैनिकों ने आतंक के अड्डों को जिस सटीकता से तबाह किया, वह अद्भुत है। इसमें भारत में बने हथियारों और तकनीकों की भूमिका बेहद अहम रही।”
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देशवासियों में नया आत्मविश्वास भरा है और देश के कोने-कोने में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। चंडीगढ़ से लेकर गांवों-कस्बों तक लोगों ने सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया।