Pm Modi in Kumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जहां वे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। 13 जनवरी से चल रहे इस आयोजन का यह 24वां दिन है और अब तक देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
गंगा पूजन और संगम स्नान
सूत्रों के मुताबिक, सुबह 10 बजे पीएम मोदी प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी गंगा पूजन करेंगे और संगम में स्नान करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री साधु-संतों से मुलाकात कर सकते हैं। उनका यह दौरा करीब 2 से 2.5 घंटे का होगा।
प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा( Pm Modi in Kumbh:)
पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जहां-जहां वे जाएंगे, वहां एसपीजी और एनएसजी का पहरा रहेगा। साथ ही, पीएसी, आरएएफ और पुलिस बल को भी शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है।
गंगा घाटों पर डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता अलर्ट पर है। संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां कड़ी नजर रख रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कल सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया था।
महाकुंभ में बढ़ती भीड़
महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ने की संभावना है। पीएम मोदी की मौजूदगी से महाकुंभ में आस्था और भव्यता का नया रंग जुड़ जाएगा।