Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ पाओलो में एक बड़ी दुर्घटना घट गई है, जहां एक यात्री विमान क्रैश हो गई।रिपोर्ट्स के अनुसार इस विमान में करीब 62 लोग सवार थे। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ कि कितने लोग घायल हुए या फिर मारे गए।लेकिन ये भी कहा जा रहा है की सभी लोगो की मौत हो गई है। एक आवासीय इलाके में यह विमान क्रैश हुआ है। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं।एयरलाइन वोएपास की ओर से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की गई है।
विमान में थे 58 यात्री और 4 चालक दल( Brazil Plane Crash)
एक बयान में एयरलाइन ने ये पुष्टि की है कि एक विमान जो की साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारुलहोस के लिए जा रहा था वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 58 यात्री तथा 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि दुर्घटना किस वजह से हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
🚨🇧🇷Major plane crash in Brazil!
— James Rizk (@JamesRizk1) August 9, 2024
Expected dead 58 Passengers and 4 crew!
Plane exploded near houses but no people damaged yet on the ground hopefully.
More updates to come! pic.twitter.com/tgX4MS29ig
सोशल मीडिया पर साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन विभाग ने इसकी पुष्टि की है कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,और दुर्घटना वाले क्षेत्र में उसने सात दल भेजे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा है कि विमान पेड़ों के समूह में गिर रहा है और फिर उसके बाद काले धुएं का बड़ा गुबार उठने लगता है।