Pawan Singh apology: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह लखनऊ के एक इवेंट के दौरान स्टेज पर खड़ी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर पर हाथ रखते नजर आए। इस दौरान अंजलि अनकंफर्टेबल दिखीं और वीडियो सामने आने के बाद पवन सिंह को फैंस ने जमकर ट्रोल किया।
इंस्टाग्राम पर मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद पवन सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर अंजलि राघव से माफी मांगी। उन्होंने लिखा –
“अंजलि जी, मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझे जब इस घटना की जानकारी मिली तो बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। अगर मेरे किसी भी व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हो तो मैं क्षमा चाहता हूं।”
अंजलि राघव का रिएक्शन
पवन सिंह की माफी पर अंजलि राघव ने भी इंस्टाग्राम पर रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा –
“पवन सिंह जी ने गलती मानकर माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े और सीनियर कलाकार हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है और इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्रीराम।”

चर्चा में दोनों के पोस्ट
अंजलि और पवन सिंह के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। फैंस भी इस विवाद पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
