रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को रायपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और हाइटेक फोरेंसिक लैब का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को मिलेगा नया आधार
शाह ने कहा कि NFSU, CSFL और अन्य संस्थान मिलकर आने वाले समय में पूरे सेंट्रल इंडिया के लिए न्याय व्यवस्था को मज़बूत करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए इन्वेस्टर मीट में 5000 से ज्यादा MOU साइन हुए हैं और आने वाले डेढ़ साल में कई बड़ी इंडस्ट्रीज़ छत्तीसगढ़ में स्थापित होंगी।
नक्सल अभियान में मिलेगी और तेजी
गृहमंत्री शाह ने कहा, “छत्तीसगढ़ को बनाने का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को जाता है और उसे संवारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।” उन्होंने राज्य की वर्तमान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि विष्णुदेव साय और विजय शर्मा की सरकार की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि रुका हुआ नक्सल विरोधी अभियान अब तेज रफ्तार में चल रहा है।
बारिश में भी नहीं मिलेगा नक्सलियों को आराम
शाह ने साफ तौर पर कहा, “इस बार नक्सली बारिश में भी चैन की नींद नहीं सो पाएंगे। ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा और हम मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।” उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं और देश के विकास में भागीदार बनें।