Chhattisgarh के Raipur शहर के एक बड़े हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्सों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है,जिसमे वे सब ऑपरेशन थियेटर में reels बनाती नजर आ रही हैं,अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया…
CG raipur News: रायपुर शहर के DKS सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कुछ नर्स ऑपरेशन थिएटर में रील्स बनाती दिखी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया,जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए तीनों नर्सों को हटा दिया है.
CG News:आजकल लोग सोशल मीडिया पर रील बनाने और देखने के काफी दीवाने हो गए. अब अपने मनोरंजन के लिए हर कोई रील बनाने लगा है. रील के प्रति सभी में क्रेज़ ऐसा है कि जगह चाहे कोई भी हो लोग रील बनाने से कभी नहीं चूकते. कुछ ऐसी ही घटना छत्त्तीसगढ़ की राजधानी Raipur में हुई है.
कल रात DKS सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में, आपात चिकित्सा विभाग (ICU)में तीनों नर्सों की ड्यूटी लगी थी, जहां उन्होंने ये reels बनाया।
रायपुर में रील बनाने का इतना शौक की मरीजों को छोड़ डांस करने लगी नर्सें। अस्पताल प्रबंधन ने किया सस्पेंड। @aiims_rpr #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/BLdERnLCRe
— Ambikeshwar Chaturvedi (NBT) (@AmbikeshwarCha1) February 26, 2024
अस्पताल प्रबंधन ने लिया एक्शन
वीडियों के मामले पर अस्पताल प्रबंधन में बैठक हुई,जिसमें सभी विभागाध्यक्ष पहुंचे. जिसके बाद तीन नर्सों को हटाने का फैसला लिया गया.