केंद्र सरकार ने बुजुर्गों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अब आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को शामिल किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई है।
अब 70 साल से ऊपर के सभी लोग, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, इस योजना का हिस्सा बनेंगे और उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इस विस्तार से करीब 6.50 करोड़ बुजुर्गों को फायदा होगा।
आयुष्मान योजना में नए बदलाव केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इस योजना में एक नई श्रेणी जोड़ी जाएगी। 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने वाला स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इससे करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक और 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। जो लोग पहले से इस योजना में हैं, उन्हें 5 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर मिलेगा।
Whatsapp Channel |
क्या है आयुष्मान भारत योजना? आयुष्मान भारत योजना एक सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य 12 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है। इस योजना की शुरुआत 2017 में हुई थी, और इसके तहत ‘आयुष्मान कार्ड’ दिया जाता है, जिसे दिखाकर सरकारी और कुछ निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है।