नोएडा: दिल्ली के नजदीक स्थित उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने 11 साल के बेटे को भी साथ लेकर 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और मामले की जांच शुरू कर दी।
साक्षी चावला ने छोड़ी अंतिम चिट्ठी
जानकारी मिली है कि मृतका का नाम साक्षी चावला (37 वर्ष) था। वह अपने पति दर्पण चावला (सीए) और बेटे के साथ ACE CITY अपार्टमेंट, बिसरख में रहती थी। पुलिस को现场 से साक्षी द्वारा अपने पति के लिए लिखी गई अंतिम चिट्ठी भी मिली है। चिट्ठी में साक्षी ने लिखा है:
“आपको परेशान नहीं करना चाहते हम, लेकिन हमारी वजह से आप अपनी जिंदगी खराब मत करिए। हम दुनिया छोड़कर जा रहे हैं। सॉरी। किसी को भी हमारी मौत का जिम्मेदार ना माना जाए।”
मानसिक बीमारी से जूझ रहा था बच्चा
पड़ोसियों और परिवार के मुताबिक, साक्षी का बेटा मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हो पाया, जिससे साक्षी काफी परेशान रहती थी। उसने अपने दुःख की बात कई बार अपने पड़ोस की महिलाओं से भी साझा की थी।
इस दुखद घटना ने पूरे सोसाइटी में सदमे का माहौल पैदा कर दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
महिला और उसके बेटे की मौत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
