Nitish Kumar Video: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर लगाए गए एक नए पोस्टर ने सबका ध्यान खींच लिया है। पहले लगाए गए ‘टाइगर अभी जिंदा है’ पोस्टर के बाद अब एक और बड़ा होर्डिंग नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है—
“बिहार का मतलब नीतीश कुमार”।
इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
एनडीए को शुरुआती बढ़त, सीएम आवास के बाहर लगा नया पोस्टर चर्चा में
शुक्रवार सुबह शुरू हुई वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों में एनडीए 185 सीटों पर बढ़त बनाते दिखाई दे रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगा यह पोस्टर राजनीतिक गलियारों में नए संदेश की तरह देखा जा रहा है।
पहले लगा था ‘टाइगर अभी जिंदा है’ वाला पोस्टर
इससे पहले लगा पोस्टर भी सोशल मीडिया पर छाया रहा था, जिसमें नीतीश कुमार एक बाघ के साथ खड़े दिख रहे थे और ऊपर लिखा था—
“टाइगर अभी जिंदा है.”
फिल्मी अंदाज में तैयार यह पोस्टर सत्ता और प्रभाव का प्रतीक माना गया था। अब दूसरा पोस्टर इसे और मजबूत राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
जदयू कार्यकर्ता जमा होने लगे, माहौल में दिखी उत्सुकता
नए पोस्टर के लगते ही जदयू कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर एकत्रित होने लगे। कई कार्यकर्ताओं ने इसे शुरुआती रुझानों में दिखाई दे रही बढ़त से जोड़ते हुए कहा—
“रुझान ही सही, पर संदेश साफ है… नीतीश जी ही बिहार की राजनीति के असली टाइगर हैं।”
राहगीर भी रुककर लेने लगे फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल
सुबह से ही इस पोस्टर को देखने के लिए लोग अपनी गाड़ियां रोककर तस्वीरें खींचते दिखाई दिए। कुछ ही देर में “टाइगर पोस्टर” और “बिहार का मतलब नीतीश कुमार” दोनों ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।
मतगणना जारी है, लेकिन नए पोस्टर्स ने माहौल ऐसा बना दिया है कि नीतीश कुमार को लेकर जदयू समर्थकों में जीत का उत्साह पहले ही दिखने लगा है।
