Nirmala Sitharaman’s daughter wedding: सादगी से हुई निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी, दामाद है PM नरेंद्र मोदी का सबसे खास.. - News4u36
   
 

Nirmala Sitharaman’s daughter wedding: सादगी से हुई निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी, दामाद है PM नरेंद्र मोदी का सबसे खास..

Who Is Nirmala Sitharaman’s son-in-law

Who Is Nirmala Sitharaman’s son-in-law : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेहद सादे तरीके से अपनी बेटी की शादी की, जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं,इसी बीच ये भी खबर सामने आई है की उनके दामाद प्रतीक दोशी, PM नरेंद्र मोदी के सबसे खास और करीबी शख्स हैं. 

गुरुवार 8 जून 2023 को बड़े ही विधि विधान से वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) की बेटी प्रकला की शादी का कार्य संपन्न हुआ. ये शादी बेहद ही सादे अंदाज में हुई, जिसकी चर्चा अब खूब हो रही है, गुजरात के प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के दामाद बने.

 इस सादगी भरे शादी समारोह में, सिर्फ परिवार के करीबी और कुछ चुनिंदा दोस्त यार ही शामिल हुए. इसी बीच अब खबर निकलकर सामने आई हैं कि वित्त मंत्री के दामाद प्रतीक कोई आम शख्स नही बल्कि वे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सबसे खास और करीबी अधिकारी हैं और पीएमओ में कई तरह के कामकाज संभालते हैं.

PMO में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी

गुजरात के निवासी प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में ड्यूटी पर तैनात हैं और यहां वे 2014 से ही यानी नरेंद्र मोदी के पहली बार PM बनने के बाद से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

प्रतीक ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. PMO Website के अनुसार, वे PMO कार्यालय में पीएम को सचिवीय सहायता देने के अलावा वे टॉप लेवल के नौकरशाहों की पूरी खोज-खबर और जानकारी रखते हैं.

 पीएम मोदी के खास हैं प्रतीक दोशी 

प्रतीक दोशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सबसे खास और करीबी कहा जाए तो इसमें कोई हर्ज की बात नहीं होगी, क्योंकि वे काफी लंबे समय से PM के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

 दरअसल, प्रतीक अपनी मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर, गुजरात में रिसर्च असिस्टेंट के रूप मे काम करते थे. बता दें जिस वक्त वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उसी समय प्रतीक दोशी भी उनके ऑफिस में ही रिसर्च असिस्टेंट के पद पर तैनात थे.

फिर जब नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता पर पहुंचे, तो प्रतीक को भी गुजरात से दिल्ली भेजा गया. 2014 से ही पीएमओ में अपनी सेवाएं दे रहे प्रतीक को साल 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक प्रदान करते हुए PMO में OSD के तौर पर नियुक्त किया गया. 

बिना किसी शोर गुल के सादे अंदाज में हुई शादी

इस शादी में कोई भी वीआईपी गेस्ट और नेताओं का जमावड़ा देखने को नहीं मिला, सिर्फ करीबी लोग और मेहमान ही शादी के साक्ष्य बने.

वित्त मंत्री की बेटी परकला की शादी ब्राह्मण रीति रिवाज और विधि विधान से बेंगलुरु स्थित घर में पूरा हुआ.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें