नारायणपुर: बस्तर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है, और अब वे बैकफुट पर चले गए हैं। अपने साथियों की मौत से बौखलाए माओवादियों ने छिटपुट घटनाओं के जरिए दहशत फैलाने का नया प्रयास किया है। हाल ही में, नारायणपुर में एक आईईडी ब्लास्ट ने इस कायरता को और स्पष्ट किया, जिससे चार जवान घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने अबूझमाड़ के मोहंदी के घने जंगलों में आईईडी विस्फोट किया। जवान माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे, और उसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस घटना में चार जवान घायल हुए, जिनमें से दो जवान, ITBP की 53 बटालियन के अमर पनवार (महाराष्ट्र) और राजेश (आंध्र प्रदेश) शहीद हो गए हैं। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस हमले की पुष्टि की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नक्सली अब भी आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, घायलों में से दो जवानों की स्थिति सामान्य बताई गई है, लेकिन यह घटना नक्सलियों की कायरता का एक और उदाहरण है। सुरक्षाबल इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेंगे, ताकि बस्तर में शांति स्थापित की जा सके।