रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बरलिया गांव में एक युवक ने मोबाइल टावर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई है, जो रोजी-मजदूरी का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, गांव में लगे मोबाइल टावर पर प्रदीप ने फांसी लगा ली। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बरलिया गांव में झूला मेला लगा था, जिसमें आसपास के गांवों से भी लोग आए थे। इसी दौरान टावर पर लटके शव को देखा गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
