MLA Indra Sao Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार का बड़ा हादसा हुआ। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे
इंद्र साव अपने परिवार के साथ प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सोनभद्र के पास यह हादसा हुआ।
इंद्र साव सुरक्षित, परिवार के सदस्य घायल
इस हादसे में इंद्र साव को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं। हालांकि, उनके परिवार के कुछ सदस्य घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया।
कौन हैं इंद्र साव?
इंद्र कुमार साव छत्तीसगढ़ के भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने 2023 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था।