रायपुर: जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले किए गए हैं। कैंसर की दवाओं पर टैक्स कम किया गया है, जिससे इलाज सस्ता होगा। वैष्णो देवी यात्रा पर भी सेवा कर में छूट दी गई है। साथ ही, रिसर्च ग्रांट्स को जीएसटी से मुक्त करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
नई दिल्ली में “अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047” पर नीति आयोग के साथ गहराई से चर्चा हुई। बस्तर और राज्य के अन्य इलाकों के लोगों की राय लेने के बाद, कृषि और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर नीति आयोग के साथ विचार-विमर्श किया गया ताकि छत्तीसगढ़ के विकास का रोडमैप तैयार किया जा सके।