सुकमा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरिपुंजे का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे रायपुर के कुशालपुर इलाके के रहने वाले थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। दुख की बात यह है कि बुधवार को उनकी 6 साल की बेटी नव्या का जन्मदिन था, जिसे लेकर पूरा परिवार तैयारी में जुटा था। आकाश राव खुद भी छुट्टी लेकर इस मौके पर रायपुर आने वाले थे, लेकिन नक्सली हमले ने सब कुछ बदल दिया।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का ऐलान किया था। इसके पहले डर फैलाने के लिए उन्होंने एक खदान में JCB में आग लगा दी। सूचना मिलने पर ASP आकाश राव गिरिपुंजे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब वह जली हुई JCB के पास पहुंचे, तभी नक्सलियों ने वहां पहले से प्लांट किया गया IED विस्फोट कर दिया। इस हमले में ASP गिरिपुंजे समेत तीन पुलिस अधिकारी चपेट में आ गए।
घायल अधिकारियों में टीआई सोनल ग्वाला शामिल हैं, जो बिलासपुर के निवासी हैं। उनकी पत्नी गृहिणी हैं और उनके दो जुड़वां बेटियां भी हैं।