छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है,जहां इन दिनों खूब सुर्खियों में फिल्म गांव में जीरो, शहर में हीरो फिल्म के लीड एक्टर Manoj Rajput CG Actor को दुष्कर्म केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया है…
Manoj Rajput CG Actor: छत्तीसगढ़ी अभिनेता मनोज राजपूत पर पुलिस ने धारा 376 यानी दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए जीआरपी भिलाई-तीन से उन्हें गिरफ्तार किया।
दरअसल,29 साल की एक युवती ने आरोप लगाया है की राजपूत ने उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। पीड़िता ने बताया है की 16 वर्ष की उम्र में पहली बार एक्टर ने उनसे ये अनाचार किया।फिर शादी का झांसा देते हुए ये अनाचार करता रहा।पुलिस ने भी अब इस प्रकरण में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
Whatsapp Channel |
जानकारी अनुसार पीड़िता रेलवे कॉलोनी में करीब 12 साल पहले रहती थी। उसी दौरान मनोज राजपूत ने पहली बार इस घटना को अंजाम दिया। लेकिन जब पीड़िता की ओर से उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई तो आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन दिया।
आरोपी की बातों पर युवती भरोसा कर सालों तक शादी का इंतजार करती रह गई। आरोपी मनोज उसके साथ इसी बात का लगातार फायदा उठाते हुए दुष्कर्म करता रहा। शादी की बात को वह ऐसे ही साल दर साल टालता रहा।
लेकिन जब युवती ने आखरी डेडलाइन जाननी चाही तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। और शुक्रवार के दिन भिलाई-3 जीआरपी थाना जाकर मामले में केस दर्ज कराई। पुलिस ने इस प्रकरण में 376, 377, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर CG एक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बीच दी थी फ्लाइंग किस
पुलिस जब आरोपी Manoj Rajput CG Actor की गिरफ्तारी कर ले उन्हे अपने साथ ले जा रही थी तो आरोपी उस दौरान फ्लाइंग किस देता रहा।