मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। फैंस लंबे समय से इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब खुद मनोज बाजपेयी ने ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
शूटिंग हो चुकी है पूरी, जानें रिलीज डेट
मनोज बाजपेयी ने बताया कि ‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह सीरीज अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है। उन्होंने कहा,
“जब हमने शुरुआत की थी, तो अंदाजा नहीं था कि इसे इतना प्यार मिलेगा। यह मेरा अब तक का सबसे लोकप्रिय काम है।”
सीजन 3 में नई एंट्री – जयदीप अहलावत और निमरत कौर
इस बार सीरीज में जयदीप अहलावत और निमरत कौर की नई एंट्री हुई है। जयदीप अहलावत इस सीजन का बड़ा आकर्षण होंगे। मनोज ने कहा,
“अगर आपको पहले दो सीजन पसंद आए थे, तो तीसरा सीजन आपको जरूर पसंद आएगा। जयदीप इस सीजन की जान हैं।”
प्रियामणि और शारिब हाशमी भी आएंगे नजर
तीसरे सीजन में फिर से प्रियामणि और शारिब हाशमी की वापसी होगी। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है और इसे उनके प्रोडक्शन हाउस D2R फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
