Manish Kashyap latest news : तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का फेक वीडियो अपलोड करने मामले में जेल गए youtuber manish kashyap आज जेल से बाहर आ चुके हैं…
Manish Kashyap के रिहा होने की खबर पाकर बेउर जेल के बाहर उनके सभी समर्थक जुटे थे, स्थिति ऐसी हो गई थी की मौके पर पुलिस भी मंगवानी पड़ी क्योंकि सड़कों पर भी जाम लगने लगा था।
वहीं, कई बडे़ नेता भी Manish Kashyap के सपोर्ट में खुलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भी ‘X’ पूर्व में ट्विटर पर मनीष के समर्थन में पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि भाई मनीष कश्यप के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब।
बता दें कि Youtuber Manish Kashyap शुक्रवार देर शाम जेल से छूटने वाला थे, लेकिन कागजतों में कुछ गड़बड़ी हो जाने के चलते जेल से रिहाई नहीं हो पाई थी।
बताया जा रहा है कि Youtuber का नाम Manish Kashyap उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी है, किंतु रिहाई के उन कागजों में उनका अधूरा नाम ही लिखा हुआ पाया गया था इस कारण से शनिवार को रिहाई मिली।