महाकुम्भ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचे। उन्होंने संगम घाट पर पवित्र डुबकी लगाकर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया।
प्रशांत कुमार ने बताया कि योगी कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी कैबिनेट मंत्री संगम घाट पर स्नान करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने कहा, “हम मकर संक्रांति से भी बेहतर व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं। मेले में अधिक मैनपावर जोड़ा गया है, और आने-जाने के रास्तों को और सुविधाजनक बनाया गया है।”
महाकुंभ में सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। DGP ने भरोसा दिलाया कि मेले के दौरान सुरक्षा और सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।