Mahadev Ghat fight: रायपुर, 09 जून 2025 – रायपुर के महादेव घाट इलाके में युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। पुलिस ने 5 युवतियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, और अब यह मामला सिर्फ झगड़े का नहीं, बल्कि देह व्यापार सिंडिकेट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
📹 क्या है पूरा मामला?Mahadev Ghat fight
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक-युवतियां आपस में गाली-गलौच और मारपीट करते दिखे।
घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के महादेव घाट इलाके की है, जहां आधी रात को नशे की हालत में दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले। कुछ के कपड़े तक फट गए और कुछ युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
🚨 पुलिस कार्रवाई और आज का खुलासा
5 युवतियां हिरासत में, जिन पर देह व्यापार से जुड़ा होने का संदेह।
4 युवक भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, यह मामला संगठित सेक्स रैकेट से जुड़ा हो सकता है।
आज रायपुर एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें पूरे मामले से पर्दा हटेगा।
📍 रायपुर में पहले भी हुए हैं ऐसे मामले
रायपुर में पहले भी कई बार देह व्यापार और नशे में मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
यह घटना उसी कड़ी का हिस्सा हो सकती है या इससे भी बड़ा नेटवर्क उजागर हो सकता है।