मंदसौर (मध्यप्रदेश)। मंदसौर जिले के ग्राम बनी निवासी और भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें वे एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में मनोहरलाल धाकड़ और एक महिला हाईवे किनारे एक कार से उतरते हुए दिखाई देते हैं। बताया जा रहा है कि महिला उस समय बिना कपड़ों के थी। यह वीडियो 13 मई का है और वायरल होते ही भाजपा में हड़कंप मच गया है। जांच में सामने आया कि कार धाकड़ के नाम पर पंजीकृत है।
भाजपा का बयान:
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी को ऐसे लोगों की कोई जरूरत नहीं है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।”
पुलिस ने दर्ज किया केस:
भानपुरा थाना पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद IPC की धारा 296, 285 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जांच जारी है।
नेता की पत्नी भी जनप्रतिनिधि:
गौरतलब है कि मनोहरलाल धाकड़ की पत्नी भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं। ऐसे में यह मामला पार्टी और प्रशासन दोनों के लिए संवेदनशील बन गया है।