नारायणपुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो का कुकर IED बरामद News4u36
   
 
नारायणपुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो का कुकर IED बरामद

नारायणपुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो का कुकर IED बरामद

नारायणपुर (छत्तीसगढ़): सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान गट्टाकाल के जंगलों से 5 किलो वजनी प्रेशर कुकर IED (बम) बरामद किया गया। इसे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किया गया था।

एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर लगातार इलाके में IED की खोज के लिए बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) टीमों को भेजा जा रहा है। इसी अभियान के तहत 15 अप्रैल को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के मोहंदी कैंप से जिला पुलिस, ITBP की 53वीं बटालियन और बीडीएस की संयुक्त टीम ने गट्टाकाल इलाके में सर्चिंग की।

सर्चिंग के दौरान पहाड़ी रास्ते में एक 5 किलो का कुकर बम मिला, जिसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, इस साल अब तक 16 से ज्यादा IED बरामद किए जा चुके हैं। इससे साफ है कि नक्सली अब भी हिंसा फैलाने की कोशिश में जुटे हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

पुरुषों के लिए बैली फैट घटाने के 5 घरेलू नुस्खे इन आदतों के कारण जेब में कभी भी नहीं टिकेगा पैसा बॉडी को अंदर से साफ रखना है तो खाएं ये 5 फल घर पर नारियल बांधने से क्या होगा? Mothers Day पर जरूर से देखें ये फिल्में