13 जनवरी से नई दिल्ली में खो-खो विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है, और इस बार छत्तीसगढ़ के तरुण शुक्ला को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित किया गया है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि छोटे से गांव लाटमेटा नवाटोला के तरुण शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह सम्मान मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण
इस टूर्नामेंट में 24 देशों की 42 महिला और पुरुष टीमों का हिस्सा बनने का अनुमान है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रुक्मणि यदुवंशी और भिलाई के फिरोज रहमान को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया है। भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
तरुण शुक्ला का सफर
तरुण शुक्ला, जो छत्तीसगढ़ अमेच्योर खो-खो एसोसिएशन के महासचिव हैं, ने अपनी मेहनत और लगन से खो-खो खेल में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने पहले भी खेलो इंडिया, गोवाहाटी असम, जबलपुर मध्यप्रदेश, मदुराई तमिलनाडु, पंचकूला हरियाणा, गोवा में 37वीं नेशनल गेम्स और पुणे में “अल्टीमेट खो-खो लीग” जैसे आयोजनों में भाग लिया है।
विश्वकप में छत्तीसगढ़ की उपस्थिति
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खो-खो संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और निर्णायकों ने तरुण शुक्ला को हार्दिक शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ के खो-खो परिवार ने उनकी सफलता को सराहा और उनके आगामी विश्वकप आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
आभार और समर्थन
तरुण शुक्ला ने खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशू मित्तल और महासचिव एम एस त्यागी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके समर्थन से ही छत्तीसगढ़ राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।