रायपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एक बार फिर चर्चा में हैं, खासकर नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार के बाद। जुनेजा ने पार्टी के संगठन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं, बल्कि पार्टी का मौजूदा संगठन हार का कारण बना है।
रायपुर उत्तर से पूर्व विधायक जुनेजा ने कहा कि पार्टी का संगठन कमजोर था और निर्दलीय उम्मीदवारों को टिकट देने में पूरी तरह से विफल रहा। चुनाव के दौरान पोलिंग पांच बजे समाप्त होने के बावजूद 18 लोगों को प्रवेश दिया गया, जिससे चुनाव में हार हुई। जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली को लेकर कहा कि न तो उन्होंने राज्य में अपनी पकड़ बनाई और न ही कोई काम किया।
संगठन में तत्काल बदलाव की आवश्यकता जताते हुए जुनेजा ने कहा कि नए अध्यक्ष से इस लिस्ट को निरस्त करने की मांग करेंगे। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी में खरीद-फरोख्त की जांच के लिए जो पत्र उन्होंने लिखा है, उस पर गंभीरता से जांच की जाएगी।