कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के एक पावर प्लांट में काम के दौरान हुए हादसे में वेल्डर सतीश शांडिल्य (31) की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों और श्रमिक संगठनों ने मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद प्रबंधन को झुकना पड़ा।
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार शाम कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
क्या मिला परिवार को?
प्रबंधन ने बातचीत के बाद परिजनों को तत्काल 15,000 रुपए अंतिम संस्कार के लिए दिए। इसके अलावा 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, 10 हजार रुपए मासिक पेंशन और मृतक के छोटे भाई को ठेका कंपनी में नौकरी देने पर सहमति जताई गई।
प्रशासन की मौजूदगी में हुआ समझौता
रात में पुलिस की मौजूदगी में प्रबंधन और परिजनों के बीच चर्चा हुई। जब सभी मांगों पर सहमति बनी, तब जाकर परिजन शांत हुए। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजन उसे लेकर गांव रवाना हुए।
पुलिस जांच जारी
उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।