कोरबा। जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी अय्याशी और दिखावे की जिंदगी जीने के लिए बाइक चोरी गिरोह बना लिया। महंगी लाइफस्टाइल दिखाने के लिए चोरी की बाइक बेचकर पैसा कमाता था, जबकि असल में वह जंगल के बीच झोपड़ी में रहता था।
मास्टरमाइंड जयसिंह पटेल (27), निवासी कोहड़िया, खुद को अमीर बताकर 6 से ज्यादा गर्लफ्रेंड बनाकर उनसे खूब ऐश करता था। पुलिस ने उसके पास से 14 बाइक जब्त की हैं और गिरोह के 5 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मोबाइल इस पूरे रहस्य का सबसे बड़ा खुलासा बना।
मोबाइल से खुला राज – अमीरी का झांसा देकर बनाई कई गर्लफ्रेंड
पुलिस जांच में पता चला कि जयसिंह
लड़कियों से अमीर परिवार का होने का झूठ बोलता था
सोशल मीडिया पर महंगी बाइक और ब्रांडेड कपड़ों के फोटो डालता था
चोरी के पैसों से ही महंगे कपड़े खरीदता था
असल में जंगल में झोपड़ी बनाकर रहता था
मोबाइल चेक करने पर उसकी 6+ गर्लफ्रेंड, चैट, फोटो और कई बातचीत के स्क्रीनशॉट मिले।
कैसे पकड़ा गया गिरोह?
कुछ दिन पहले SECL दीपका खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिली थी।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि खदान के पास जंगल में एक युवक झोपड़ी बनाकर रहता है।
संदेह पर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह जयसिंह है—
उसके पास आधार और पैन कार्ड भी नहीं था
पिछले 10 साल से खदान के आसपास ही घूमता था
कभी किसी के घर खाना खाकर वहीं सो जाता था
सख्त पूछताछ में उसने बाइक चोरी गिरोह की पूरी कहानी स्वीकार कर ली।
बाइक चोरी का तरीका – पहले रेकी, फिर वारदात
जयसिंह ने बताया कि उसने 2 साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाया था।
वे—
पहले इलाके की रेकी करते थे
मौका देखकर बाइक चोरी करते
चोरी के बाद बाइक को अलग-अलग खरीदारों को बेच देते थे
उन्होंने कुसमुंडा थाना, दीपका थाना और सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में कई बाइक चुराई थीं।
