कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम रावसवाही (थाना विश्रामपुरी) में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कबड्डी मैच के दौरान अचानक आए आंधी-तूफान से टेंट 11 केवी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज विश्रामपुरी अस्पताल में जारी है।
हादसा कैसे हुआ?
शनिवार रात करीब 9:30 बजे कबड्डी मैच चल रहा था। बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। तभी अचानक आंधी-तूफान शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का टेंट 11 केवी बिजली लाइन के ठीक सामने लगाया गया था। आंधी के चलते टेंट बिजली लाइन से टकरा गया और करंट फैल गया।
इस हादसे में 6 लोग झुलस गए। सभी को तुरंत निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों में कबड्डी खिलाड़ी भी शामिल
जानकारी के अनुसार मृतकों में 24 वर्षीय रतन नेताम भी शामिल है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और होनहार कबड्डी खिलाड़ी व टीम लीडर था। उसकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
परिजनों का आरोप और मुआवजे की मांग
मृतक के परिजनों ने इस हादसे के लिए आयोजन समिति को जिम्मेदार ठहराया है।
वहीं, जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने सरकार से मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से भी घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
