कवर्धा (छत्तीसगढ़)। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की एक 35 वर्षीय महिला संतरा बाई का शव उसके घर के छज्जे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला चार बेटियों की मां थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लेकिन मामले को संदिग्ध बना देने वाली बात यह थी कि महिला का शव फंदे पर लटक रहा था, फिर भी उसके घुटने ज़मीन से छू रहे थे। यह स्थिति आत्महत्या के सामान्य मामलों से अलग मानी जा रही है, जिससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और मौत की असली वजह पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है। गांव में इस घटना को लेकर दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
