IPL की सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन अब इंग्लैंड की मशहूर क्रिकेट लीग The Hundred में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने अपनी टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) का नाम बदलकर Sunrisers Leeds कर दिया है।
2026 में नए नाम से उतरेगी टीम
द हंड्रेड का अगला सीजन 2026 में खेला जाएगा। इस सीजन में काव्या मारन की टीम नए नाम Sunrisers Leeds के साथ मैदान में उतरेगी। इससे पहले इस टीम को सन ग्रुप ने 1155 करोड़ रुपये में खरीदा था।
सन ग्रुप का बढ़ता क्रिकेट ब्रांड
काव्या मारन के सन ग्रुप के पास अब तीन बड़ी टीमें हैं:
IPL में Sunrisers Hyderabad
SA20 में Sunrisers Eastern Cape
और अब द हंड्रेड में Sunrisers Leeds
यानी तीनों लीग में अब “सनराइजर्स” ब्रांड का जलवा रहेगा।
अन्य टीमों के नाम भी होंगे बदले
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स तीसरी ऐसी टीम है जिसका नाम बदला गया है।
इससे पहले:
Manchester Originals का नाम बदलकर Manchester Super Giants किया गया।
और अब खबर है कि Oval Invincibles को Mumbai Indians London नाम से जाना जाएगा।
इन सभी टीमों के मालिक IPL फ्रेंचाइजियों से जुड़े हुए हैं।
अब हंड्रेड में भी होगी IPL जैसी नीलामी
द हंड्रेड 2026 सीजन में अब IPL स्टाइल की नीलामी प्रणाली (Auction System) लागू होगी।
हर टीम 2 विदेशी और 2 इंग्लिश खिलाड़ी सीधे साइन कर सकेगी।
हर स्क्वाड में 16 से 18 खिलाड़ी होंगे।
अब हर सीजन खिलाड़ियों की खरीद-बिक्री और बिडिंग देखने को मिलेगी।
