कॉमेडियन कपिल शर्मा को कनाडा में खुले उनके कैफे पर गोलीबारी के बाद अब खालिस्तानी संगठन की तरफ से धमकी मिली है।
कनाडा के सरे (Surrey) शहर में कपिल के KAPS कैफे को बुधवार रात खालिस्तानी आतंकियों ने निशाना बनाया था। हमले में एक कार से 9 राउंड फायरिंग की गई थी। अब आतंकवादी संगठन SFJ (सिख्स फॉर जस्टिस) ने कपिल को कैफे बंद करने और कनाडा छोड़ने को कहा है।
किसने ली हमले की जिम्मेदारी?
इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा के सदस्य हरजीत सिंह लड्डी ने ली है, जो इस वक्त जर्मनी में है।
इसके बाद SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को धमकाया और कहा कि:
“कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है। अपने खून का पैसा हिंदुस्तान वापस ले जाओ।”
वीडियो में क्या कहा गया?
SFJ चीफ पन्नू ने अपने वीडियो में कपिल शर्मा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को प्रमोट करने का आरोप लगाया।
उसने कहा:
“कपिल और मोदी ब्रांड हिंदुत्व समर्थक कारोबारी सुन लें – कनाडा आपकी विचारधारा के लिए जगह नहीं है।”
“कनाडा में हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को व्यापार के नाम पर फैलने नहीं देंगे।”
क्या बोले कैफे और कपिल की टीम?
हमले के बाद KAPS कैफे की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि
“हम ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और कानून का पूरा सहयोग कर रहे हैं।”
कपिल शर्मा की ओर से इस पूरे मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
👉 क्या है SFJ?
SFJ (Sikhs For Justice) एक प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन है, जो भारत में अलग खालिस्तान बनाने की मांग करता है।
इस संगठन और इसके मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार आतंकी करार दे चुकी है।
