Kanpur News: यूपी के कानपुर से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है, जहां एक पांचवीं में पढ़ने वाले बच्चे ने सिर्फ वजह से खुद को फांसी लगा ली क्योंकि उसकी मां के साथ किसी ने मजाक कर दिया था…
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के सचेंडी इलाके में भौती के पास प्रतापपुर नगर की ये घटना बताई गई है. जहां राधेश्याम के तीन बेटे हैं. उनमें से मंझला बेटा पांचवीं क्लास में पढ़ता था. वह 11 साल का था. मां के साथ उसका खासा लगाव था.यदि कोई भी उसकी मां से नाराज हो जाता था तो ये बात वह बर्दाश्त नहीं कर पाता था।
छात्र की मां शुक्रवार के दिन मोहल्ले की कुछ महिलाओं के साथ बैठी हुई थीं. उसी वक्त मोहल्ले का एक युवक आकर बच्चे की मां से भाभी बोलते हुए थोड़ी मस्ती मजाक कर देता है.लेकिन ये बात महिला के बेटे को सहन नही हुआ और उसने अपनी मम्मी से झगड़ा शुरू कर दिया कि वह तुमसे ऐसा मजाक क्यों कर रहा है?
इस पर महिला ने अपने बेटे को समझाया कि भाभी के नाते वह ऐसा मजाक कर देता है, सभी से हम इसी तरह मजाक करते हैं, फिर भी बच्चा शांत नहीं हुआ,और रोने लगा. मां ने समझाने की कोशिश भी करी की बेटा ये रिश्ता ऐसा है, जिसमें मजाक चलता हैं. बच्चे की बुआ ने भी ये बात उसे समझाया, लेकिन बच्चे में ये बात घर कर चुकी थी.
फिर वह घर चला गया, वहां भी वह रोता ही रहा. मां के समझाने से वो चुप तो हो गया.फिर उसकी मां ने उसे कहा चलो बाजार सब्जी लेने चलते हैं, लेकिन बच्चे ने यहीं खेलूंगा कहकर साथ जाने से मना कर दिया।
इसके कुछ देर बाद उसने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उसकी बुआ ने जब यह देखा तो चीखकर आवाज लगाई. घर के बाकी लोग पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.