रामायण TV शो फेम एक्टर सुनील लहरी को Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला, जिससे वे थोड़े नाराज हैं.और इसपर उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं..
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है.जिसकी तैयारियां जोरो पर हैं. इस भव्य कार्यक्रम में नामी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नायक व महानायक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिन्हें निमंत्रण भेजा जा चुका है.
Whatsapp Channel |
TV शो रामायण के राम-सीता किरदार यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को इसमें शामिल होने आमंत्रण मिला है, लेकिन हैरत वाली बात ये है की रामायण में ‘लक्ष्मण’ का किरदार करने वाले सुनील लहरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता नही मिला है।
हालही में एक इंटरव्यू में Sunil Lahri ने बताया कि Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के लिए उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है.साथ ही उन्होंने कहा कि किसी ने यदि कोई समारोह आयोजित किया है, तो ये जरूरी नहीं की वे हर बार बुलाए,इसपर आगे उन्होंने कहा कि एक पल जो की इतिहास में दर्ज होने वाला है, इसका हिस्सा बनने का मौका यदि उन्हें मिलता, तो अच्छा लगता’.
Sunil Lahri ने आगे कहा कि शायद आयोजकों को उनका ‘लक्ष्मण’ का किरदार उतना महत्वपूर्ण नहीं लगा होगा की उन्हें इसमें आमंत्रित किया जाए, या फिर शायद वे उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद ही नहीं करते होंगे.
Sunil ने इस बात से भी हैरानी जताई कि रामायण शो के क्रू में से किसी को भी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला.