दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) को बेंगलुरु हवाई अड्डे से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह दुबई जा रही थीं, और उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
गिरफ्तारी और जांच
Ranya Rao को अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तारी से पहले बोरिंग अस्पताल में उनका मेडिकल टेस्ट किया गया।
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बताया कि पिछले 15 दिनों में रान्या 4 बार दुबई गई थीं, जिससे उन पर शक हुआ।
इसी आधार पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
Ranya Rao कौन हैं?
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री।
28 मई 1993 को कर्नाटक के चिकमगलूर में जन्मीं।
उनके पिता रामचंद्र राव पुलिस महानिदेशक रहे हैं।
दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु से पढ़ाई की।
2014 में कन्नड़ फिल्म ‘माणिक्य’ से अभिनय की शुरुआत की।
तमिल फिल्म ‘वाघा’ और कन्नड़ फिल्में ‘पटाखी’ व ‘मांझा’ में भी नजर आ चुकी हैं।