बॉलीवुड में नेपोटिज्म (परिवारवाद) को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। कई स्टार किड्स को ‘नेपो-किड’ कहा जाता है। इनमें अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है। हालांकि, अभिषेक कई बार कह चुके हैं कि उनके करियर में पिता अमिताभ की कोई सीधी मदद नहीं रही।
हाल ही में, अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिषेक का समर्थन किया। एक पोस्ट में लिखा गया था कि अभिषेक बच्चन को बेवजह नेपोटिज्म का शिकार बनाया गया, जबकि उनकी फिल्मोग्राफी में कई शानदार फिल्में हैं। इस पर अमिताभ ने सहमति जताते हुए कहा, “मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका पिता हूं।”
अमिताभ के इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा है।
Abhishek Bachchan unnecessary became the victim of “nepotism” negativity, but the amount of good films in his filmography are very high 🔥💯
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) March 3, 2025
This is what I think, if you feel the same or otherwise, lmk!@juniorbachchan #AbhishekBachchan pic.twitter.com/7WVTWoBI0f