रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। धरमजयगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की लाश सड़ी-गली हालत में जंगल में मिली है। शव सिसरिंगा मंदिर के पास एक सुनसान इलाके से बरामद किया गया है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेटी को स्कूल छोड़ने निकले थे, फिर हो गए थे गायब
जयपाल सिंह 7 जुलाई को अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने निकले थे, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। उनका अंतिम मोबाइल लोकेशन जशपुर जिले में मिला था। परिजनों ने सोशल मीडिया पर अपील की और सूचना देने वाले को 21 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
संदिग्ध की निशानदेही पर मिला शव
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर जंगल से शव बरामद हुआ। लाश इतनी सड़ चुकी थी कि पहचान मुश्किल हो गई थी, लेकिन कपड़ों के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान जयपाल सिंह के रूप में की।
हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस को शक है कि जयपाल सिंह की उसी दिन हत्या कर दी गई थी जिस दिन वे लापता हुए थे। शव की हालत देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कई दिनों पुराना है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असली वजह सामने आ पाएगी।
इलाके में हड़कंप, परिजनों ने उठाई न्याय की मांग
जयपाल सिंह सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे। उनकी मौत से पूरे इलाके में सन्नाटा और गम का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच चल रही है और जल्द ही पूरे रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा।
