जशपुर: जशपुर जिले में शिक्षकों के नशे में ड्यूटी पर आने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में, एक महिला प्रधान पाठिका और सहायक शिक्षक को शराब पीकर स्कूल आने पर निलंबित कर दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की।
दो शिक्षकों को निलंबित किया गया
जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक में प्राथमिक शाला कोड़ेकेला की प्रधान पाठिका रिजे लकड़ा और प्राथमिक शाला दर्रापारा के सहायक शिक्षक अनूप डिपॉल टोप्पो पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगा। ग्रामीणों ने इन शिक्षकों को कई बार चेतावनी दी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। बच्चों और अभिभावकों ने बार-बार शिकायतें कीं, जिसके बाद यह मामला सीएम कैंप तक पहुंचा।
शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई। टीम ने औचक निरीक्षण में पाया कि प्रधान पाठिका और सहायक शिक्षक नशे में थे। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
नशामुक्ति अभियान भी नाकाम
जशपुर, जो आदिवासी बाहुल्य जिला है, में परंपरागत नशापान एक बड़ी समस्या है। प्रशासन ने शिक्षकों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करने के लिए कई कैंप भी लगाए, लेकिन इनका असर दिखाई नहीं दिया।
कठोर कार्रवाई की जरूरत
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई पर इस प्रवृत्ति का बुरा असर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग को ऐसे मामलों में सख्ती से निपटना होगा, ताकि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।