नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया है। इसको लेकर कई फिल्म संगठनों ने नाराजगी जताई है।
एक ओर FWICE और AICWA ने दिलजीत की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा है, वहीं अब पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी खुलकर दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं।
🗣️ जसबीर जस्सी का बड़ा बयान
जसबीर जस्सी ने कहा –
“सिर्फ इसलिए विरोध हो रहा है कि उनकी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हैं? ठीक है, ये आपकी देशभक्ति है और मैं इसका सम्मान करता हूं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे 80% गाने पाकिस्तान से लिए गए हैं? कभी म्यूज़िक चुराया, कभी बोल, कभी पूरा गाना – या फिर पाकिस्तानी सिंगर्स से ही गवाया गया। अब इन गानों का क्या करोगे?”
🚫 “बैन करना है तो सबको करो” – जसबीर
जसबीर जस्सी ने आगे कहा –
“अगर आपको सच में बैन करना है, तो यूट्यूब, स्पॉटिफाई से सभी पाकिस्तानी गाने हटा दो। सिर्फ एक कलाकार को टारगेट करना सही नहीं है।”
🎬 दिलजीत की फिल्म की शूटिंग पहले ही हो चुकी थी
दिलजीत की पूर्व मैनेजर सोनाली सिंह ने भी विवाद पर सफाई दी। उन्होंने कहा:
“सरदार जी 3 की शूटिंग भारत-पाक तनाव से पहले हो चुकी थी। बार-बार एक कलाकार को अपनी देशभक्ति क्यों साबित करनी पड़ती है?”
🔍 AICWA की मांग – दिलजीत पर लगे बैन
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए कहा:
दिलजीत ने एक “आतंकी देश की कलाकार” के साथ फिल्म में काम किया।
उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में सस्पेंड किया जाए।
उनके गाने, फिल्में YouTube, Spotify, JioSaavn, OTT से हटाई जाएं।
उनके सभी कार्यक्रमों पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाए।
🎤 कौन हैं जसबीर जस्सी?
जसबीर जस्सी पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं।
उनके गाने ‘दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी’ ने जबरदस्त लोकप्रियता पाई थी।
उन्होंने ‘कुड़ी कुड़ी’, ‘नचले सोनियो’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं।
साथ ही ‘खुशियां’ और ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है।