×
जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खटोला गांव में रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पहले प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।