IPL 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले तीन मैचों के लिए रियान पराग को कप्तान बनाया है। इस दौरान संजू सैमसन सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।
क्यों बदला कप्तान?
BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने अभी तक सैमसन को विकेटकीपिंग की मंजूरी नहीं दी है। इसी वजह से यह फैसला लिया गया है। सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी खेल सकते हैं।
सैमसन की चोट और सर्जरी
30 साल के सैमसन ने पिछले महीने उंगली की सर्जरी कराई थी। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। जोफ्रा आर्चर की गेंद लगने से उनकी उंगली में चोट आई थी।
ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग
पहले तीन मैचों में ध्रुव जुरेल राजस्थान के विकेटकीपर होंगे। वहीं, जोफ्रा आर्चर भी इस सीजन RR की टीम में शामिल हैं।