नई दिल्ली: IPL 2025 में प्लेऑफ की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ हो रही है। 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर न सिर्फ खुद को टॉप पर पहुंचाया, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ का टिकट दिलवा दिया।
गुजरात की जीत से बदल गया समीकरण
शुभमन गिल और साई सुदर्शन की बेहतरीन पारियों के दम पर गुजरात ने दिल्ली को मात दी और 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। इस जीत के बाद बेंगलुरु और पंजाब, जो 17-17 अंकों पर हैं, भी प्लेऑफ में पहुंच गए।
अब एक प्लेऑफ स्थान के लिए तीन टीमों की रेस
मुंबई इंडियंस (14 अंक, 2 मैच बचे हैं)
दिल्ली कैपिटल्स (13 अंक, 2 मैच बचे हैं)
लखनऊ सुपर जायंट्स (10 अंक, 3 मैच बचे हैं)
इन तीनों टीमों में से एक को ही अंतिम प्लेऑफ स्थान मिलेगा। बाकी दो टीमों की किस्मत अन्य टीमों के प्रदर्शन और नेट रन रेट पर निर्भर करेगी।
प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण:
मुंबई इंडियंस: अगर मुंबई अपने बचे दोनों मैच जीत लेती है, तो वह 18 अंकों के साथ क्वालीफाई कर जाएगी। एक हार और एक जीत की स्थिति में नेट रन रेट अहम भूमिका निभाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली को अपने दोनों मैच जीतने होंगे। एक भी हार उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स: लखनऊ को अपने सभी तीन मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि मुंबई और दिल्ली को हार मिले।