IPL 2025: GT बनाम MI – 'प्लेयर ऑफ द डे' बने प्रसिद्ध कृष्णा - News4u36
   
 
IPL 2025: GT बनाम MI – 'प्लेयर ऑफ द डे' बने प्रसिद्ध कृष्णा

IPL 2025: GT बनाम MI – ‘प्लेयर ऑफ द डे’ बने प्रसिद्ध कृष्णा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से मात देते हुए सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में MI की टीम 160/6 तक ही पहुंच सकी।

प्रसिद्ध कृष्णा बने ‘प्लेयर ऑफ द डे’

GT की जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 अहम विकेट लिए।

उन्होंने तिलक वर्मा (39) और सूर्यकुमार यादव (48) को आउट कर MI की रनगति पर ब्रेक लगा दिया। खास बात यह रही कि कृष्णा ने अपनी 24 गेंदों में 14 डॉट फेंकी, जिससे MI पर दबाव बढ़ गया और विकेट गिरते गए।

GT ने 9.50 करोड़ में खरीदा था

GT ने प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। राजस्थान रॉयल्स (RR) भी उन्हें खरीदना चाहती थी, लेकिन आखिरी में GT ने बाजी मार ली। इस शानदार प्रदर्शन से कृष्णा ने अपनी कीमत को सही साबित कर दिया।

कैसे जीती GT?

GT के लिए शुभमन गिल (38) और साई सुदर्शन (63) ने अच्छी शुरुआत दी।

जोस बटलर ने भी 39 रन बनाए और टीम 196/8 तक पहुंची।

MI के बल्लेबाज संघर्ष करते रहे, सूर्यकुमार यादव (48) को छोड़कर कोई टिक नहीं पाया।

GT के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए।

GT ने इस जीत के साथ अपने अभियान को मजबूती दी और MI को बैकफुट पर धकेल दिया।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें