IPL 2024: इस सीजन मैच के दौरान कोहली और गंभीर में खास बॉन्डिंग दिखी जिसमे दोनो गले मिलते नजर आए, इसी बीच अब गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ हुए विवाद पर लोगो की प्रतिक्रिया के बारे में बात की…
RCB और KKR के मेंटर गौतम गंभीर के बीच IPL 2023 सीजन में मैदान पर तगड़ी नोंकझोक हुई थी जिसके कारण काफी हंगामा हुआ था।
सब TRP का खेल है’
स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते गंभीर ने कहा, ये सब टीआरपी का खेल है। मीडिया को कुछ पता ही नही है कि मैं और कोहली कैसे व्यक्ति हैं। मीडिया को सिर्फ हाईप बनाना है, किंतु हाईप तो सकारात्मक तरीके से भी बनाई जा सकती है। कोहली की बात से मैं सहमत हूं कि लोगों को मसाला नहीं मिला था। मैं सिर्फ यही कहूंगा कि जब जो परिपक्व लोग रहते हैं तो उनके बीच किसी को भी आने या उनके रिश्ते के बारे में बात नही करनी चाहिए क्योंकि अंत में ये सिर्फ उन दोनों के बीच का ही मामला रहता है।
कोहली से सीखना चाहूंगा’ डांसिंग मूव
मजाकिया अंदाज में गंभीर ने साथ ही कोहली के डांसिंग स्टाइल की खूब सराहना भी की। उन्होंने, साथ ही कहा कि मैं भी ऐसा करना चाहूंगा, लेकिन उनका एक भी मूव नहीं कर पाऊंगा। मुझे कोहली से यदि कुछ सीखने का मौका मिलता है वह डांसिंग मूव्स होगा ।
Virat Kohli के स्ट्राइक रेट पर गौतम गंभीर ने किया उनका बचाव
Virat Kohli ipl 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल किया जा रहा है। अब विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर गंभीर ने कोहली का बचाव किया है।
गंभीर ने कहा, सभी खिलाड़ी का अलग खेल रहता है। मैक्सवेल जैसा कर सकते हैं वैसा कोहली नहीं कर सकते और जैसा कोहली कर सकते हैं वैसा मैक्सवेल नहीं कर पायेंगे। प्लेइंग-11 में आपको अलग-अलग प्रकार के बल्लेबाजों की आवश्यकता रहती है। एक से लेकर आठवें नंबर तक यदि आक्रमक बल्लेबाज रखेंगे तो ऐसा हो सकता है कि आप 300 का स्कोर कर लें, लेकिन इस प्रकार की स्थिति में टीम 30 रन पर भी ऑलआउट हो सकता है। आप यदि जीत रहे होते हैं तब 100 की स्ट्राइक रेट भी बढ़िया रहती है, लेकिन यदि 180 की स्ट्राइक रेट होने के बाद भी टीम हार जाए तो इसकी चर्चा कोई नहीं करेगा। यही सच्चाई है।