रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने योग अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा,
“स्वस्थ तन-मन और प्रसन्न जीवन का आधार योग है। यह हमारे सांस्कृतिक इतिहास की अमूल्य धरोहर है, जिससे हमारे पूर्वजों ने सदियों तक ऊर्जा और उत्साह पाया।”
रमन सिंह ने प्राकृतिक वातावरण के बीच योग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि,
“प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के पारंपरिक योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाकर संपूर्ण मानव समाज को प्रेरित किया है।”
● राज्यभर में मनाया गया योग दिवस
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में भी international Yoga Day के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय में दिव्यांग रीमा साहू ने बैसाखी के सहारे खड़े होकर योग किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर,
डिप्टी सीएम अरूण साव ने मुंगेली,
और मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में योग अभ्यास किया।
इस मौके पर सांसद, विधायक और मंत्री भी जिलों और गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
● “योग संगम – हरित योग” थीम पर कार्यक्रम
इस वर्ष योग दिवस की थीम “योग संगम – हरित योग” रही। ग्राम पंचायत स्तर तक योग सत्र आयोजित किए गए, जिसमें हर समुदाय के लोग जैसे हिंदू, मुस्लिम, ईसाई महिला और बुजुर्ग भी शामिल हुए।