बीते 21 मई 2023 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के धार नाका निवासी विक्रम (विक्की) और अंजलि की बड़े ही धूमधाम से शादी हुई थी, इनकी शादी को महज 17 दिन ही बीते थे कि अब एक अनहोनी घट गई, 7 जून को वो हुआ जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था दूल्हे विक्की ने अपनी पत्नी अंजलि को मौत के घाट उतार दिया.
जहां दोनो के हाथो में खुशियों से भरा मेहंदी का रंग चढ़ा था वो खून के रंग से भर गया है.
दरअसल, इंदौर के धारा नाका महू निवासी आरोपी विक्की ने अपनी नई नवेली पत्नी अंजलि की चाकू से निर्मम हत्या कर दी.उसने अंजली के शरीर पर कई घातक वार किए.
Whatsapp Channel |
घटना के समय जब विक्की के परिवार के लोगो ने अंजलि की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी, तो वे लोग दौड़ते हुए कमरे तक पहुंचे. जहां उन्होंने देखा अंजलि खून से सराबोर फर्श पर पड़ी थी. विक्की भी घायल था.
दोनों को शीघ्र अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया. वहीं जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, विक्की का इलाज अभी जारी है.
21 मई को शादी के बंधन में बंधे
21 मई 2023 को दोनों की शादी बड़े खुशनुमा माहौल के साथ धूमधाम से हुई.खबर ये भी है कि इस शादी में उसकी मर्जी नहीं थी. वह अंजलि से शादी से खुश नहीं था.