Indian Captains with Centuries in First Two Tests:
भारतीय क्रिकेट में कई दिग्गज ऐसे रहे हैं जिन्होंने कप्तान बनते ही बल्ले से दम दिखा दिया। अब इस लिस्ट में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का नाम भी जुड़ गया है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।
आइए नजर डालते हैं उन भारतीय कप्तानों पर, जिन्होंने अपने कप्तान बनने के पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाया:
🏏 1. विजय हजारे (1951 बनाम इंग्लैंड)
पहला टेस्ट (दिल्ली): 164 रन
दूसरा टेस्ट: 155 रन
रिजल्ट: दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे
विजय हजारे भारतीय टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने लगातार दो टेस्ट में शतक जड़ा।
🏏 2. सुनील गावस्कर (1976 बनाम न्यूजीलैंड, 1978 बनाम वेस्टइंडीज)
1976 बनाम न्यूजीलैंड (116 रन) – जीत
1978 बनाम वेस्टइंडीज (205 रन) – ड्रॉ
सुनील गावस्कर ने कप्तान बनते ही अपने क्लास का प्रदर्शन किया और दो अलग-अलग सीरीज में पहले दो टेस्ट में ही शतक जड़ दिए।
🏏 3. विराट कोहली (2014, 2015 बनाम ऑस्ट्रेलिया)
एडिलेड टेस्ट: 115 और 141 रन (दोनों पारियों में शतक)
सिडनी टेस्ट: 147 रन
हालांकि भारत ये दोनों मैच नहीं जीत सका, लेकिन विराट कोहली का फॉर्म कप्तानी की शुरुआत में शानदार रहा।
🏏 4. शुभमन गिल (2025 बनाम इंग्लैंड)
लीड्स टेस्ट: 147 रन (227 गेंदों में, 19 चौके, 1 छक्का)
दूसरा टेस्ट (एजबेस्टन): फिर से शतक
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तान बने शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी का आगाज दमदार अंदाज में किया है और अब वे पहले दो टेस्ट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं।